T-20 World Cup: भारत ने महामुकाबले में पाकिस्तान को हराया, आखिरी ओवर में इस तरह पलट गया मैच का रुख

Update: 2022-10-23 12:11 GMT

NPG स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत की जीत हुई। इस रोमांचक मैच में भारत को पाकिस्तान ने 160 रनों का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। मैच में जिस तरह का दबाव था, उससे इस लक्ष्य को लेकर दर्शकों के मन में ऊहापोह की स्थिति थी, लेकिन जो हुआ, उसने मैच के रोमांच को बढ़ा दिया। अंतिम ओवर में विराट ने नो बॉल पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद फ्री हिट में विराट बोल्ड हो गए लेकिन इसमें भी 3 रन जुटा लिए। इसके बाद डीके आउट हुए तो एक बार फिर दर्शकों के दिन की धड़कन थम सी गई। दो गेंदों पर दो रनों की जरूरत थी। नवाज ने वाइड फेंकी और अश्विन ने आखिरी बॉल पर जीता दिया। विराट कोहली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 82 रन बनाए।

सीएम भूपेश बघेल ने कुछ इस तरह ट्विटर पर बधाई दी...


विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 52 रन बनाए।


अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए।


मोहम्मद शमी ने एक और हार्दिय पंड्या ने तीन विकेट लिए। पंड्या ने 37 गेंदों पर 40 रन भी बनाए।

Tags:    

Similar News