IPS जीपी सिंह को जेल से इलाज के लिए लाया गया आंबेडकर अस्पताल, चल रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
रायपुर/ 18 फरवरी,2022- आय से अधिक सम्पति मामले में जेल में बंद आईपीएस जीपी सिंह को स्वास्थ्यगत कारणों से आज आंबेडकर अस्पताल लाया गया है। जहां उनका चेकअप चल रहा है। एडीजी रैंक के निलंबित चल रहे आईपीएस जीपी सिंह को पिछले महीने एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पहले रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ की गई और फिर उन्हें जेल दाखिल किया है। पिछले एक माह से वो रायपुर जेल में बंद है उनकी जमानत याचिका सत्र न्यायालय से खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जो कि अभी लंबित है।
आज उन्हें बैक पेन,आँखों मे दर्द,स्किन में खुजली के चलते आम्बेडकर अस्पताल में चेकअप के लिये लाया गया है। जहां पर उनका ईलाज चल रहा है। इसके बाद कार्डियो लॉजी विभाग में भी उनका हार्ट का चेकअप किया जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उनके चिकित्सा सम्बन्धी आगे का निर्णय लिया जा सकता है।
इससे पहले भी उनके वकील ने स्पेशल मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल के यहाँ आवेदन देकर सप्ताह में दो बार घर वालो को मिलने देने व दवाइयों की जेल में व्यवस्था के लिये जेल प्रशासन को निर्देश जारी करने का निवेदन किया था। जीपी के अस्पताल आगमन के मद्देनजर वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।