इमरान खान और शहबाज शरीफ के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूंसे... वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Update: 2022-04-15 02:30 GMT
इमरान खान और शहबाज शरीफ के समर्थक आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूंसे... वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 15 अप्रैल 2022 I  राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान में इफ्तार पार्टी के दौरान पीटीआई और पीएमएल-एन के नेताओं को आपस में लड़ते देखा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब दोनों नेताओं के समर्थक आमने-सामने आ गए हैं और जमकर लात घूंसे चला रहे हैं। एक-दूसरे पर बर्तन फेंक रहे हैं। होटल, मस्जिद ऐसे तमाम सार्वजनिक स्थानों पर आपस में भिड़ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल,  सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) के सदस्यों को आपस में एक-दूसरे पर लड़ते झगड़ते और चिल्लाते देखा जा रहा है. वीडियो में दोनों ही पार्टियों के समर्थकों के एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो गई है.फिलहाल वीडियो एक निजी इफ्तार पार्टी का बताया जा रहा है. रमजान के पवित्र महीने में देश की बड़ी पार्टियों के नेताओं को इस तरह से लड़ते देख पाकिस्तान के ही लोग इस पर हैरानी जताते हुए उन्हें बेशर्म लोग बता रहे हैं. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को एक-दूसरे पर खाने-पीने के सामान और घूंसे-थप्पड़ चलाते देखा जा रहा है. 

Tags:    

Similar News