VIDEO-सब इंस्पेक्टर सस्पेंड: इंस्पेक्टर ने शव देने के एवज में परिजनों से मांगे 50 हजार, वीडियो वायरल... एसपी ने किया सस्पेंड

Update: 2022-07-07 14:30 GMT

दुर्ग। सब इंस्पेक्टर द्वारा 45 हजार रकम माँगने का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। आत्महत्या के मामले में मर्ग जांच व शव जल्दी सौपने के लिए सब इंस्पेक्टर ने परिजनों से रकम मांगी थी। परिजनों ने रकम देते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद एसआई पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कुम्हारी थाना क्षेत्र के वर्धमान एजेंसी कंडरका में रहने वाला 24 वर्षीय मंदीप सिंह ने 4 जुलाई को फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था। मंदीप पंजाब राज्य के फिरोजपुर जिला के जीरा थाना अंतर्गत नवरंग सिंहवाला गांव निवासी था। आत्महत्या के बाद उसके गृहग्राम से उसके परिजन आये थे। मर्ग जांच के लिए डायरी कुम्हारी थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को दी गई थी।

इंस्पेक्टर शुक्ला ने जल्द से जल्द कार्रवाई कर शव सौपने के एवज में परिजनों से 50 हजार की रकम मांगी। पीड़ितों ने भाव ताव कर 45 हजार की रकम सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को दी और उसका वीडियो भी किसी ने बना लिया। वीडियो की जानकारी एसपी को देते हुए परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने सब इंस्पेक्टर प्रकाश शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। देखें ये वीडियो 

Full View


Live Updates
2022-07-08 07:40 GMT

मुर्मू 15 को रायपुर में: भाजपा ने तैयारियों को लेकर की बैठक... जोगी कांग्रेस के विधायक भी रहेंगे, पर बसपा के...

https://npg.news/exclusive/murmu-15-ko-raipur-me-bhajpa-ne-taiyariyon-ko-lekar-ki-baithak-jogi-congress-ke-vidhayak-ke-vidhayak-bhi-rahenge-par-baspa-ke-१२३०४४४


Tags:    

Similar News