अफसरों को कड़ा निर्देश: CM भूपेश ने ट्वीट कर कहा, अधिकारी छत्तीसगढ़ के बुनकरों से खादी के कपड़े क्रय करें, वरना...
रायपुर, 17 दिसंबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिये हथकरघा और खादी बोर्ड के अधिकारियों को आगाह किया है कि वे राज्य के बुनकरों के कपड़े ही खरीदें। इससे बुनकरों को लाभ होगा और राष्ट्रीय स्तर पर बुनकरों द्वारा निर्मित कपड़ों की ब्रांडिंग होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि जो अफसर इस निर्देश की नाफरमानी करेंगे, वे व्यक्तिगत तौर दोषी होंगे.
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने हथकरघा संघ एवं खादी बोर्ड के अधिकारियों को केवल राज्य के बुनकरों द्वारा निर्मित सामग्रियां ही क्रय/प्रदाय करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं (1/3)@Gururudrakumar#Chhattisgarh #Local
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 17, 2021