सीधी लघुशंका कांड: सीएम ने पीडि़त आदिवासी का धोया पैर, आरोपी को कालर पकड़ कर ले गई पुलिस, देखें वीडियो

Update: 2023-07-06 07:23 GMT

भोपाल। सीधी कांड के पीडि़त आदिवासी को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम चौहान ने पीडि़त आदिवासी दशमत को कुर्सी पर बैठाया और उसके पैर धोए। यही नहीं सीएम ने दशमत को शाल ओढ़ाया, तिलक करके उसकी आरती की। चौहान ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए दशमत से माफी मांगी। उधर, मामले के आरोपी को सम्‍मान देने के आरोपों से घिरी ने पुलिस आज उसका कॉलर पकड़े नजर आई।

देखें आदिवासी का पैर धोते शिवराज सिंह का वीडियो


दशमत का पैर धोते हुए वीडियो शेयर करते हुए सीएम चौहान ने लिखा कि यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।

आरोपी प्रवेश शुक्‍ला का कॉलर पकड़कर ले जाती पुलिस 

उल्‍लेखनीय है कि हाल में सीधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक आदिवासी पर लघुशंका करता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक की पहचान प्रवेश शुक्‍ला के रुप में हुई। प्रवेश शुक्‍ला भाजपा कार्यकर्ता और स्‍थानीय विधायक का करीबी बताया जा रहा है। इस वजह से इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी से लेकर राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट करके राज्‍य सरकार को घेरने का प्रयास किया।

इस बीच मुख्‍यमंत्री चौहान के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्‍ला को गिरफ्तार कर लिया। शुक्‍ला के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही उसके घर पर बुल डोजर भी चला है।

Full View

Tags:    

Similar News