CG पहुंचे शुक्ला और रंजीत: राज्यसभा के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन पहुंची रायपुर, कल सीएम के साथ जाएंगे नामांकन जमा करने

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला और युवा कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने किया स्वागत

Update: 2022-05-30 13:56 GMT

रायपुर, 30 मई 2022। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए गए कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन सोमवार को दोपहर बाद रायपुर पहुंची। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला, युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने स्वागत किया। दोनों उम्मीदवार मंगलवार को सुबह सीएम हाउस जाएंगे, फिर सीएम भूपेश बघेल के साथ नामांकन जमा करने के लिए विधानसभा रवाना होंगे।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रविवार की रात राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसमें पूर्व पत्रकार राजीव शुक्ला व बिहार से सांसद रहीं रंजीत रंजन का नाम तय किया गया है। नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि 31 मई को दोनों अपना नामांकन जमा करेंगे। जानकारी के मुताबिक एक निजी होटल में कांग्रेस पार्टी के वकीलों की मौजूदगी में दोनों के नामांकन पत्र तैयार किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News