शूटर दादी ने मचाया धमाल, पोते की शादी में जमकर किया डांस... देखें वीडियो

Update: 2022-02-23 02:30 GMT

नईदिल्ली 22 फरवरी 2022 I   अपने पोते की शादी से 'शूटर दादी' प्रकाशी तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें फिल्म यमला पगला दीवाना के टाइटल ट्रैक पर डांस करते देखा जा सकता है. डांस फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ बाकी मेहमान भी प्रकाशी तोमर के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को 'शूटर दादी' के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे इस वीडियो में, प्रकाशी तोमर को यमला पगला दीवाना गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. डांस फ्लोर पर बाकी मेहमान भी दादी और नवविवाहित जोड़े के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो कैप्शन में लिखा है, "नाती की शादी में धूम धमाका"

अपने पोते की शादी से 85 साल की 'शूटर दादी' प्रकाशी तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में उन्हें 'यमला पगला दीवाना' के टाइटल ट्रैक पर डांस करते देखा जा सकता है. डांस फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ अन्य मेहमान भी प्रकाशी तोमर के साथ शामिल हुए. वीडियो को 'शूटर दादी' के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया था. इसे अब तक 3,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब वायरल हो रहे वीडियो में प्रकाशी तोमर को 'यमला पगला दीवाना' गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. डांस फ्लोर पर अन्य मेहमान भी दादी और नवविवाहित जोड़े के साथ शामिल हुए. "नाती की शादी में धूम धमाका (मेरे पोते की शादी में मज़ा)", वीडियो कैप्शन में लिखा है.'शूटर दादियों' पर बनी थी फिल्म सांड की आंख 2019 में रिलीज हुई फिल्म सांड की आंख 'शूटर दादियों' चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. तापसी पन्नू ने तुषार हीरानंदानी की फिल्म में प्रकाशी तोमर की भूमिका निभाई, जबकि भूमि पेडनेकर ने चंद्रो तोमर की भूमिका निभाई. तापसी पन्नू ने पोस्ट को लाइक किया है. कई अन्य लोगों ने शूटर दादी के डांस मूव्स की सराहना करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की दो बुजुर्ग महिलाएं हैं जो शूटर दादी या रिवॉल्वर दादी के नाम से प्रसिद्ध हैं. इन महिलाओं का असली नाम चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर है. दोनों रिश्ते में जेठानी और देवरानी हैं. दोनों बागपत की रहने वाली हैं. इसी साल अप्रैल में कोरोना की चपेट में आकर दादी चंद्रो तोमर का निधन हो गया था.

Tags:    

Similar News