शिक्षकों की खबर... संकुल समन्वयक से गैर शिक्षकीय कार्य नहीं करा सकते, देखें एमडी समग्र शिक्षा ने डीईओ को क्या लिखा है...

Update: 2022-06-22 14:00 GMT

रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए एमडी समग्र शिक्षा ने संकुल समन्वयकों से गैर शिक्षकीय कार्य लेने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को एमडी ने पत्र लिखा है। इसमें यह स्पष्ट कर दिया है कि संकुल समन्वयक अपने-अपने स्कूलों में पढ़ाई के अलावा अपने प्रभार वाले स्कूलों में अकादमिक कार्यों को लागू करने में मदद करेंगे। इसके अलावा गैर शिक्षकीय कार्यों में उन्हें नहीं लगाना है।


दरअसल, कुछ स्कूलों के समूह को संकुल बनाकर एक-एक संकुल समन्वयक की नियुक्ति की गई है। ये संकुल समन्वयक मिडिल स्कूल के शिक्षक ही हैं, जिन्हें अपने स्कूल में पढ़ाई कराने के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों को संकुल के स्कूलों में लागू करवाना होता है। इसके विपरीत संकुल समन्वयकों को कई तरह के गैर शिक्षकीय कार्य भी सौंप दिए जाते हैं। इस वजह से शिक्षकीय कार्य प्रभावित होता है। यहां तक कि संकुल समन्वयक डाक लाने-ले जाने की भी जिम्मेदारी निभाते हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इन्हें अब पूरी तरह गैर शिक्षकीय कार्य से अलग कर सिर्फ स्कूलों में पढ़ाई व उससे जुड़ी गतिविधियों में संलग्न करने की तैयारी है।

Tags:    

Similar News