शिक्षक भर्ती: नवोदय विद्यालय ने 1616 विभिन्न पदों पर निकाली है भर्ती, सैलरी 44 से 2 लाख तक... जल्दी करें आवेदन...
नईदिल्ली। नवोदय विद्यालय ने 1616 विभिन्न टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती के लिए भर्ती निकाली है। सरकारी जॉब के इच्छुक सभी उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए षैक्षिक योग्यता ग्रेजुएषन, पोस्ट ग्रेजुएषन, बीएड, बीपीएड होना अनिवार्य है।
कुल वैकेंसी 1616 पदों में प्रधानाचार्य, स्नातकोत्तर षिक्षक पीजीटी, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी, प्रषिक्षित स्नातक षिक्षक टीजीटी तीसरी भाषा, संगीत अध्यापक, कला अध्यापक, पीईटी शिक्षक पुरूष महिला, पुस्तकालय अध्यक्ष के पद शामिल है।
नौकरी प्रकाषित की तिथी की बात करें तो 2 जुलाई को प्रकाषित और आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई दी गई है। उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष एवं प्रिंसिपल की आयु अधिकतम 50 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। अभियर्थियों का सिलेक्षन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार लाइब्रेरियन को छोड़कर, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। अधिक जानकारियों के लिए आप इस सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन देख सकते है,
सैलरी
प्रिंसिपल - 78,800 - 2,09,200/-
TGT - 44,900 - 1,42,400/-
PGT - 47,600 - 1,51,100/-
अन्य शिक्षक - 44,900 - 1,42,400/-
इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर क्लीक कर Online आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
प्रिंसिपल : 2000/-
PGT : 1800/-
TGT : 1500/-
SC / ST / PH : 0/-