VIDEO-शराब पीने की शिक्षा: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बोले- एक बार में गट-गट नहीं, धीरे-धीरे पिएं; दारू के D का ऐसा अर्थ निकाला...

Update: 2022-09-01 07:52 GMT

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शराब पीने के तरीके पर ही लंबा लेक्चर दे दिया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर-एसपी सहित और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जो यह सब सुनकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे। शिक्षा मंत्री की इस क्लास में स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिनके बीच वे शराब पीने के तरीके बता रहे थे। उन्हीं के शब्दों में पढ़ें, क्या है दारू के D का मतलब...

'दारू का सब कोई उपयोग करते हैं। हम भी कभी-कभी उपयोग करते हैं। चुनाव-सुनाव में उसका उपयोग करते हैं। दारू में अगर पानी मिलाएंगे तो डॉल्यूशन होना चाहिए। कितना डॉल्यूशन हो, जितना हो सकता है, उतना हो। उसके बाद ड्यूरेशन होना चाहिए। ये नहीं कि एक बार में ही गट-गट कर मार दिए।'

Full View

शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर इसलिए राजनीतिक बवाल मच गया है, क्योंकि लंबे समय से यहां शराबबंदी की मांग उठती रहती है। इन बयानों को लेकर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर का बयान आया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में कार्टूनों की कमी नहीं है।

सड़क अच्छी तो ज्यादा हादसे

शराब को लेकर ही नहीं, बल्कि शिक्षा मंत्री के एक और बयान को लेकर आलोचना हो रही है। नशा मुक्ति पर आयोजित कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम से खराब सड़कों पर बात की तो उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण सड़क हादसे कम होते हैं। जब सड़क चकाचक बन जाती है, तो हादसे बढ़ जाते हैं। मौतें ज्यादा होती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास भी खराब सड़क को सुधारने के लिए फोन आते हैं। टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है। हो सकता है कि बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा हो।


Tags:    

Similar News