Sehore Srishti Rescue: बोरवेल में गिरी 'सृष्टि' को बचाने की कोशिश जारी, मशीनों के वाइब्रेशन से बच्ची 25 फुट से 50 फुट गहराई में पहुंची, कल रात से कोई मूवमेंट नहीं...

Update: 2023-06-07 07:46 GMT

Sehore Srishti Rescue:भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाने की कोशिश जारी है। रेस्क्यू को पूरे 20 घंटे से ज्यादा हो चुके है, अभी भी मासूम बच्ची जिंदगी की जंग लड़ रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान पल पल की अपडेट ले रहे हैं। साथ ही राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए है। खुदाई के बाइब्रेशन से बच्ची और नीचे धंस रही। जैसे-जैसे खुदाई चल रही है, बच्ची नीचे धंसती जा रही है। पहले वह बोरवेल में 25 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी लेकिन अब वह नीचे धंसते हुए 50 फीट की गहराई पर पहुंच गई है। बच्ची में कल रात से कोई मूवमेंट नहीं देखा जा रहा है।

दरअसल, सीहोर जिले के मुंगावली गांव में सृष्टि अपने घर के पास खेल रही थी। इस दौरान खेत में बने बोरवेल के खुले गड्डे में गिर गई। बच्ची के गिरने की आवाज सुनी तो परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका। इस घटना की जानकारी प्रशासन को लगते ही मौके पर पहुंचे और बच्ची को निकालने का काम शुरू किया गया। मौके पर एनडीआरएफ की टीम है और मासूम बच्ची को निकालने की कोशिश की जा रही है।

प्रशासनिक अमले के मुताबिक बच्ची के बाहर निकालने के लिए पहले हुक का सहारा लिया मगर उसमें भी सफलता नहीं मिली। बोरवेल के गड्ढे के समानांतर पोकलेन और जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदा जा रहा है, मगर बीच में पत्थर आने के कारण अभियान बाधित हो रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल बचाव काम में लगे हुए है।

रेस्क्यू ऑपरेशन करने जुटी टीमों ने हार नहीं मानी है। चिंता की बात यह है कि मासूम अब 50 फीट से और 50 फीट नीचे यानि 100 फीट गहराई तक धंसती चली गई। सीहोर कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि सुबह वह 25 फीट गहराई से 50 फीट तक धंस गई है। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News