सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस!.. सीमा का भाई और चाचा पाक सेना में, ATS ने पूछे कई सवाल...
नईदिल्ली। पब्जी प्यार और सीमा हैदर की कहानी गहराते ही जा रही है। सीमा से पूछताछ के बाद कई चौकाने वाले खुलासे सामने आए है। सीमा हैदर का भाई और चाचा पाकिस्तान सेना में होने की जानकारी सामने आई है। साथ ही ये भी पता चला है कि सीमा का दिल्ली के कई युवकों से संपर्क थे। फिलहाल सोमवार को हुई पूछताछ के बाद कई ऐसे सवाल है जो ATS को उलझा कर रखे हुए है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा हैदर ने ATS के हर सवाल का जवाब सचिन से प्यार से जोड़कर डिया। सीमा से एटीएस ने सिम कार्ड, और दो वीडियो कैसेट के बारे में भी पूछताछ की। एटीएस सीमा के भाई के बारे में भी पूछताछ की। सीमा का भाई और चचा पाकिस्तानी आर्मी में है। सीमा हैदर ने पूछताछ में बताया है कि उसकी जानकारी में उसके भाई ने पाक आर्मी ज्वाइन की थी लेकिन इस वक्त वो छोड़ चुका है। अधिकारी सीमा के इन जवाब से संतुष्ट नहीं है। क्या सीमा किसी के कहने पर प्लानिंग के साथ भारत आई है और सीमा के भारत आने में किस-किस ने मदद की, इसका भी पता लगाया जा रहा है। जांच एजेंसी इस बात की भी जानकारी कर रही है कि सीमा यूएई और नेपाल के रास्ते अकेले भारत में कैसे आ गईं। फिलहाल, एटीएस की टीम जांच कर रही है कि इसके पीछे क्या कोई शामिल तो नहीं है?
मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे सीमा तीन बच्चों और सचिन के पिता नेत्रपाल को एटीएस दोबारा पूछताछ के लिए ले गई। सचिन अभी भी एटीएस की हिरासत में है अब दोबारा सीमा व नेत्रपाल को एटीएस द्वारा ले जाने के बाद फिर से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पूछताछ में सीमा ने इनकार किया है कि वह पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार अपने चाचा और भाई के संपर्क में नहीं है। बता दें,सोमवार की बीती रात पूछताछ के बाद नेत्रपाल और सीमा को तो घर भेज दिया था, लेकिन सचिन को अपने पास ही रोक लिया था।
एटीएस की पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी पहचान पत्र भी सवालों के घेरे में है। एटीएस की टीम पहचान पत्र को लेकर भी सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है। पहचान पत्र 20 सिंतबर 2022 में जारी हुआ था। ATS ने पूछा कि आखिर इतनी देरी से क्यों पाकिस्तानी नागरिकता पहचान पत्र बनवाया? जबकि ऐसे पहचान पत्र जन्म के साथ ही बनवाए जाते हैं। जो जवाब मिले है उसकी जांच की जा रही है। सीमा हैदर मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने पाकिस्तानी महिला को लेकर जांच की गति को तेज कर दी है।