संत की मौत, 2 पेज के सुसाइड नोट में उत्पीड़न का आरोप...मठ में पंखे से लटका मिला शव...

Update: 2022-10-25 08:30 GMT

NPG डेस्क। कर्नाटक के लिंगायत मठ के प्रमुख की मौत हो गई है। उनके कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मामले में अननेचुरल डेथ का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में शीर ने कुछ लोगों पर उन्हें परेशान करने और मठ प्रमुख पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

रमणगरा जिले की पुलिस ने कहा कि लिंगायत संप्रदाय के 45 साल के द्रष्टा बासावलिंग स्वामी को सोमवार को कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बासावलिंग स्वामी यहां के कंचुगल बन्दे मठ में रहते थे।

पुलिस को संत के शव के पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि सुसाइड पेज में उन्होंने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है। सुसाइड नोट से ये भी पता चलता है कि कुछ लोग संत को मठ से हटाना चाह रहे थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

Tags:    

Similar News