Samajik Suraksha Pension: निराश्रितों, बुजुर्गों दिव्यांगों, विधवा और परित्यक्ता का बढ़ा पेंशन, जानिए अब हर महीने कितना पैसा मिलेगा

Samajik Suraksha Pension: वर्तमान में 22.38 लाख से अधिक हितग्राही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं की पेंशन राशि में 01 जुलाई 2023 से वृद्धि की गई है।

Update: 2023-08-10 12:27 GMT
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में की थी पेंशन बढ़ोत्तरी की घोषणा
  • पेंशन योजनाओं से 22.38 लाख हितग्राही हो रहे लाभान्वित
  • 150 रुपये बढ़कर अब प्रतिमाह 500 रूपए मिलेगी पेंशन
  • 1 जुलाई 2023 से मिलेगा बढ़ी पेंशन का लाभ

Samajik Suraksha Pension: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निराश्रितों, बुजुर्गों दिव्यांगों, विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं के लिए इस वर्ष 2023-24 के बजट में बड़ी घोषणा करते हुए उनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक पेंशन की राशि 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह कर दी है। घोषणा के परिपालन में समाज कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टरों, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सभी नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका, नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को बढ़ी दर पर पेंशन राशि का नियमित भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Samajik Suraksha Pension उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 22.38 लाख से अधिक हितग्राही सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं की पेंशन राशि में 01 जुलाई 2023 से वृद्धि की गई है। राशि में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत अब 60 से 79 आयु वर्ग के हितग्राहियों को 350 रुपये की जगह 500 रुपये पेंशन मिलेगी।

Samajik Suraksha Pension इस योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को पूर्ववत 650 रुपये पेंशन दी जाएगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 350 रुपये के स्थान पर 500 रुपये पेंशन दी जाएगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत पूर्ववत 500 रुपये पेंशन दी जाएगी। राज्य योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा योजना और मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत अब 350 रुपये के स्थान पर हितग्राहियों को 500 रुपये पेंशन राशि दी जाएगी। इससे जरूरतमंद लोगों को जीवन-यापन के लिए सहारा मिल सकेगा।

Tags:    

Similar News