NPS/OPS चयन के आधार पर होगा अब वेतन भुगतान...जिन्होंने नहीं भरा कोई विकल्प, नहीं होगी कोई कटौती

Update: 2023-04-05 12:48 GMT

रायपुर। प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों के लिए OPS यानी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने के बाद 288271 कर्मचारियों ने OPS का चुनाव किया है वही महज 2272 शासकीय कर्मचारियों ने एनपीएस का चयन किया है वही 8575 कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने किसी भी प्रकार का विकल्प नहीं चुना है । शासन ने अब तय किया है कि मार्च 2023 से वेतन भुगतान करते शासकीय कर्मचारी द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार उनके खाते में वेतन डाला जाएगा और कटौती की गई राशि उनके चयनित OPS/NPS अकाउंट में डाला जाएगा । इधर 8575 कर्मचारियों ने किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया है उनके वेतन में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं होगी और उनके संबंध में अंतिम निर्णय होने के पश्चात आवश्यक कटौती एरियर के रूप में की जाएगी। पढ़े आदेश


Full View

 


Tags:    

Similar News