सड़क हादसे में 12 की मौत: यूपी में 5 बारातियों की मौत, गुजरात में हुए एक्सीडेंट में 7 की गई जान

Update: 2023-02-16 08:08 GMT

डेस्क न्यूज़. गुजरात और उत्तरप्रदेश में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के वरही इलाके में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। वहीँ, यूपी के बांदा में दर्दनाक हादसे में 5 की मौत हो गई. छह लोग घायल हो गए।

पहल हादसा, गुजरात के पाटन जिले वरही इलाके का है। भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप ट्रक में जा घुसी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किए। हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

दूसरा हादसा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बरात से वापस आ रही बोलेरो और स्कॉर्पियो पपरेन्दा रोड पर गेहूं गोदाम के पास ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर खाई में पलट कर पेड़ से टकरा गई। दोनों वाहनों में सवार 5 बरातियों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरात चिल्ला थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव से राजापुर गई थी। वहीं से वापस आने पर हादसा हुआ है। 


Tags:    

Similar News