रुला गया कॉमेडियन राजू: जूनियर बच्चन कहने लगे थे लोग, शोले फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन से इस तरह हुए इंस्पायर...

Update: 2022-09-21 07:14 GMT

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन। 10 अगस्त को वर्कआउट करते हुए आया था कार्डियक अरेस्ट।

NPG डेस्क। 

राजू श्रीवास्तव का सफर

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव अचानक गिर गए और बेहोश हो गए थे। कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर भी इसका असर हुआ , जिसकी वजह से उनका ब्रेन डैमेज हो गया था। राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। काफी समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद परिवार और डॉक्टर्स ये उम्मीद कर रहे थे कि वो स्वस्थ रूप से वापस घर लौट आएंगे, लेकिन वो अब हमारे बीच नहीं रहे।

राजू श्रीवास्तव का सफर

राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी उन दिनों से मशहूर है जब ऑडियो - वीडियो कैसेटों का ज़माना था। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर शहर में राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था ।उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव, बलाई काका के नाम से मशहूर एक कवि थे। राजू श्रीवास्तव के छह भाई और एक बहन थीं।

एक अच्छे मिमिक होने के कारण राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। जहां कहीं मौका मिलता वो मिमिक्री शुरू कर देते थे। राजू को लोग अपने किसी फंक्शन या जन्मदिन की पार्टी में बतौर कॉमेडियन बुलाते थे । राजू श्रीवास्तव ने फिल्म शोले देखने के बाद अमिताभ बच्चन के किरदार से वह इतने प्रभावित हुए कि उनकी मिमिक्री शुरू कर दी। बाद में इन्होंने अनेक स्केच तैयार किए जोकि फिल्म शोले पर ही आधारित थे जिन्होंने सब को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। अमिताभ बच्चन उनके फेवरेट अभिनेता थे। उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया और 1982 में वह कानपुर से मुंबई आ गए।

मुंबई और अन्य शहरों में स्टेज शो करते करते राजू को फिल्म "तेजाब" और "मैंने प्यार किया" जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

पहली कमाई 50 रुपया

राजू श्रीवास्‍तव न रहने को घर था, न खाने को पैसे जब मुंबई आए थे। उन्‍होंने किसी तरह ऑटो चलाकर अपना गुजारा किया और एक दिन ऑटो में बैठी एक सवारी ने ही राजू के स्‍टाइल से इंप्रेस होकर उन्‍हें स्‍टेज परफॉर्मेंस देने को कहा। इसके बाद राजू स्‍टेज परफॉर्मेंस देने लगे और इसके लिए उन्‍हें 50 रुपए मिला करते थे। इस बीच उनकी जान पहचान लोगों से हुई और कुछ ऑफर मिलने लगे। इसके बाद राजू ने दूरदर्शन के टी टाइम मनोरंजन से लेकर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज तक में अपना टैलेंट लोगों को दिखाया। लाफ्टर चैलेंज से उनका गजोधर भैया का किरदार काफी लोकप्रिय हो गया. इसके अलावा राजू श्रीवास्‍तव ने कई बड़े कॉमेडी शो और कई फिल्‍मों में भी काम किया और मिडिल क्‍लास परिवार का सत्‍य प्रकाश श्रीवास्‍तव, लोगों के बीच राजू श्रीवास्‍तव और गजोधर भैया जैसे नामों से मशहूर हो गया।

लालू और अमिताभ की मिमक्री से फेमस हुए थे

शुरू में उनको काफी स्ट्रगल करना पड़ा।उन्होंने आते ही लोकल ऑर्केस्ट्रा के साथ जुड़ गए और स्टेज प्रोग्रामों में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने लगे। उन्हें अक्सर "जूनियर अमिताभ" के नाम पड़ गया था।

राजू श्रीवास्तव के लालू अंदाज वाले को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इसने बिहार के लोगों का दिल में घर बनाया। बल्कि लालू यादव के देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों में भी मशहूर कर दिया।

जब 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' राजू श्रीवास्तव भी शामिल हुए थे तो इस शो में उनकी कॉमेडी को बहुत पसंद किया गया। इस शो में 'गजोधर' के रोल से वे घर-घर तक पहुंच गए थे।

राजू ने स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया ही पूरी तरह से बदल दी और टेलीविजन पर ऐसा हंगामा मच गया कि आगे जाकर हर एक चैनल पर इनका "कॉमेडी शो" आने लगा। राजू बिग बॉस के सीजन 3 में भी शामिल हुए थे। राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ा था फिर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली।

राजू श्रीवास्तव ने लखनऊ की शिखा श्रीवास्तव से शादी की। दोनों के दो बच्चे - अंतरा श्रीवास्तव और आयुष्मान श्रीवास्तव हैं।



Tags:    

Similar News