झीरम न्यायिक जाँच रिपोर्ट पर बवाल: पीसीसी चीफ बोले... "रिपोर्ट सरकार को न सौंपना प्रक्रिया का उल्लंघन... सरकार से ही रिपोर्ट छुपाई क्यों जा रही"

Update: 2021-11-07 11:05 GMT
झीरम न्यायिक जाँच रिपोर्ट पर बवाल: पीसीसी चीफ बोले...  "रिपोर्ट सरकार को न सौंपना प्रक्रिया का उल्लंघन... सरकार से ही रिपोर्ट छुपाई क्यों जा रही"
  • whatsapp icon

रायपुर,7 नवंबर 2021। झीरम न्यायिक जाँच आयोग की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपे जाने के मसले को लेकर सियासत सरगर्म हो गई है। कांग्रेस ने इसे लेकर गहरी आपत्ति जताई है, बल्कि एक कदम आगे बढ़ते हुए इसे सरकार से जाँच छुपाना निरुपित कर दिया है।

पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने कहा... "सरकार के बदले राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपना ठीक संदेश नहीं देता, यह अनुचित लगता है।जाँच रिपोर्ट में ऐसा क्या है जो सरकार से छुपाया जा रहा है, आयोग ने तो कार्यकाल बढ़ाने की माँग की थी और अचानक रिपोर्ट जमा कर दिया"

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा..."कांग्रेस ने अपना सब कुछ खोया और अब कांग्रेस से सरकार से ही जाँच रिपोर्ट छुपाई जा रही है"

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरकार से नए सिरे से जाँच की माँग की है।

Tags:    

Similar News