राजधानी में डकैती: थानेदार हटाये गए, देर शाम SSP ने जारी किया आदेश...ये होंगे अब टिकरापारा थाने के नए इंस्पेक्टर....

Update: 2022-04-05 14:35 GMT

POLICE CG

रायपुर 5 अप्रैल 2022। टिकरापारा इलाके में हुई डकैती की घटना के बाद एसएसपी ने टीआई संजय मिश्रा को हटा दिया है। साथ उनके जगह विधानसभा टीआई अमित बेरिया को बनाया गया है।

बता दें तीन अप्रैल को टिकरापारा थाने में छह से सात डकैतों ने देवपुरी इलाके के सांई वाटिका में रविवार की रात घर के लोगों को बंधक बनाकर डकैती की थी। इस घटना के बाद वहां के रहवासियों ने टिकरापारा थाने के पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाया था।

लोगों में टिकरापारा पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी थी, जिसे देखते हुए वहां के थाना प्रभारी संजय मिश्रा को हटा दिया गया है।



 


Tags:    

Similar News