सहायक शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री बोले- सब की मांग हम पूरा कर सकते हैं.....

Update: 2021-12-16 11:24 GMT

रायपुर/ राजनांदगांव 16 दिसम्बर 2021। राजनांदगांव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंदोलन कर रहे सहायक शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर मीडिया से बात की है।

मुख्यमंत्री से बात करते हुए पत्रकारों ने सहायक शिक्षक के आंदोलन को लेकर पूछा कि, शिक्षाकर्मियों को काफी हक तक संतुष्ट कर दिया है, वर्ग तीन बचा है?....सीएम बोले- थोड़ा सा बचा है, देखिये ऐसा है कि, मैने पहले ही बताया, भारत सरकार लगातार हमारे, जो हमारा हिस्सा है। हम कोई भीख नहीं मांग रहे है, वो हमारा हिस्सा है और उन्होंने जो व्यवस्था दी है, उसी को हम मांग रहे है। यदि हमारे 20 हजार करोड़ दे देते तो हमारे सारे काम, जिन जिन साथियों की जो मांग है,चाहे ये जो आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता हो,चाहे वो मितानिन हो, चाहे वो पेंशनर हो या फिर हमारे शिक्षक हो सब की मांग हम पूरा कर सकते है।

Full View


Tags:    

Similar News