7855 पदों पर भर्तीः 11 बैंकों में भरी जाएंगी 7855 पदों की रिक्तियां, जानिए फार्म भरने की अंतिम तिथि, परीक्षा पैटर्न,आवेदन शुल्क व फार्म भरने की प्रक्रिया के बारे में

Update: 2021-10-19 03:33 GMT

रायपुर, 19 अक्टूबर 2021। स्नातक कर चुके बेरोजगार युवाओं के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिये सुनहरा अवसर हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सिलेक्शन(आईबीपीएस)ने देश भर के बैंक्स में क्लर्क पदों के लिये 7855 भर्तियां निकाली हैं।फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर तय की गई हैं।दो चरणों मे होने वाली आनलाइन भर्ती परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा दिसम्बर व मुख्य परीक्षा जनवरी 22 में आयोजित की जा सकती हैं।हालांकि इस परीक्षा के लिये जुलाई अगस्त में फार्म भरवाए गए थे,पर अंतिम तिथि खत्म होने के बाद एक बार फिर जिन छात्रों ने फार्म नही भरा था उनको राहत देते हुए उनके लिये फिर से लिंक ओपन किया गया हैं।

इन 11 बैंकों में होगी भर्तियां:-

इस भर्ती परीक्षा के जरिए बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित 11 बैंकों में क्लर्क की भर्तियां की जाएंगी

उम्र सीमा व परीक्षा फीस:-

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 850/- रुपये है जबकि अन्‍य सभी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 175/- रुपये है।

फार्म भरने की प्रक्रिया:-

ibpsonline.ibps.in पोर्टल पर विजिट करना होगा.

> यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा.

> इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर आगे की अप्लीकेशन प्रकिया पूरी कर पाएंगे.

Similar News