रणबीर ने दुल्हन आलिया को किया Kiss, सामने आई पहली तस्वीर... बालकनी में लिए सात फेरे... देखें फोटो
मुंबई 14 अप्रैल 2022. दूल्हा दुल्हन बने आलिया और रणबीर की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों बेहद ही खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं.
दोनों ने रणबीर के फ्लैट वास्तु की बालकनी में सात फेरे लिए हैं. इससे पहले कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में हुईं. जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ सेलेब्स ही मौजूद रहे. सब्यासाची की डिजाइनर साड़ी में आलिया अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं. आलिया के ब्राइडल लुक की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. आलिया बॉलीवुड की मोस्ट स्टनिंग और गॉर्जियस ब्राइड्स क्लब में शामिल हो गई हैं. आलिया के ब्राइडल लुक में हेड टू टो सब कुछ क्लासी है. आलिया का वेडिंग लुक बॉलीवुड की बाकी ब्राइड्स से अलग है. आलिया-रणबीर ने सब्यासाची के डिजाइनर आउटफिट पहने. आलिया ने हैंड हाईड आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी. साड़ी में फाइन टिला वर्क की कारीगरी की गई है. इसपर सोने पे सुहागा है tissue veil पर हाथ से की गई बुनाई.
दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) परफेक्ट कपल लग रहे हैं. उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है. इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आती है, वो ये कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे.
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग वेडिंट फोटोज शेयर करते हुए अपना हाल-ए-दिल बयां किया. आलिया ने पोस्ट में लिखा- आज अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के बीच- घर पर हमारे फेवरेट स्पॉट पर- वो बालकनी जहां हमारे रिलेशनशिप के 5 साल बीते- आज हमारी शादी हो गई. काफी सारी चीजें पीछे छोड़, हम साथ में और ज्यादा मेमोरी बनाने का इंतजार नहीं कर सकते. यादें जो खुशी, प्यार, सहजता भरी चुप्पी, मूवी नाइट्स, सिली फाइट्स, वाइन डिलाइट्स, चाइनीज बाइट्स से भरी हुई हैं. आलिया ने अपनी पोस्ट में फैंस के प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें न्यूलीवेड कपल का टैरेस में फोटोशूट चल रहा है. वीडियो में आलिया के सांवरिया उन्हें किस कर रहे हैं. आलिया ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना है. उनका हेयरस्टाइल बाकी बॉलीवुड ब्राइड्स के हटके है. दुल्हन बनीं आलिया की खूबसूरती का जवाब नहीं.