बिग ब्रेकिंग न्यूज: राज्यपाल ने लौटाया आरक्षण संशोधन विधेयक, चार महीने से लंबित था राजभवन में
रांची. आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आरक्षण संशोधन विधेयक सरकार को लौटा दिया है. नवंबर में यह विधेयक सर्व सम्मति से विधानसभा के विशेष सत्र में पारित किया गया था. राज्य सरकार के लिए यह सबसे बड़ा झटका है. राज्य सरकार ने आरक्षण विधेयक में संशोधन कर ओबीसी के लिए 14 से 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया था. इसी तरह एसटी के लिए 26 से 28, एससी के लिए 10 से 12 और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया था. इस तरह 77 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था.