कलम रख-मशाल उठा: महंगाई भत्ते के लिए प्रदेशभर में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, जिले, ब्लॉक व तहसीलों में ज्ञापन देकर हड़ताल का नोटिस दिया

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले चार चरणों में आंदोलन की तैयारी।

Update: 2022-05-30 14:17 GMT
कलम रख-मशाल उठा: महंगाई भत्ते के लिए प्रदेशभर में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, जिले, ब्लॉक व तहसीलों में ज्ञापन देकर हड़ताल का नोटिस दिया
  • whatsapp icon

रायपुर, 30 मई 2022। केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ते की मांग को लेकर 30 मई को प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों ने मोर्चा खोला। जिले, तहसील व ब्लॉक स्तर पर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन के साथ-साथ हड़ताल का नोटिस थमाया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सभी कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि सरकार महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता नहीं देगी तो काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे।


राज्य के कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा लंबे समय से महंगाई भत्ते की मांग की जा रही है। इसे लेकर कई स्तर पर राज्य सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होने पर नाराजगी है।


अपनी मांगों के संबंध में कर्मचारियों ने चार चरणों के आंदोलन की रूपरेखा बनाई है। इसके पहले चरण के रूप में सोमवार को पूरे प्रदेशभर में ज्ञापन के साथ-साथ हड़ताल के लिए नोटिस दिया गया है।


छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा व प्रवक्ता विजय झा ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं कर रही है। इससे पूरे प्रदेश के कर्मचारी उद्वेलित हैं। इसके विरोध में आंदोलन का आगाज हो चुका है। पहले चरण में सभी जिले, ब्लॉक व तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया गया।

Tags:    

Similar News