Raipur Police: पुलिस का लाठी चार्ज: डीएड-बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखिए वीडियो
Raipur Police: रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएम एवं बीएड संघ के युवाओं को नौकरी मांगने की सजा पुलिस की लाठियों के रूप में मिलीं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी युवाओं को खदेड़ रहे हैं. एक इंस्पेक्टर युवा को लगातार डंडे से पीट रहे हैं.
दरअसल, रविवार को बड़ी संख्या में डीएड-बीएड प्रशिक्षित युवा राजधानी में बूढ़ा पारा के पास डटे थे. इन युवाओं पर पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया. कई युवाओं को चोट आई है. पुलिस के लाठीचार्ज की वीडियो विचलित करने वाले हैं. बाद में कई बेरोजगारों को पुलिस थाने ले आई. इसकी सूचना मिलने पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा और भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने सिटी कोतवाली में हंगामा किया. देखें लाठीचार्ज का वीडियो...