Raipur police News रायपुर पुलिस ने मच्छर को किया गिरफ्तार, अंबेडकर जयंती पर मोबाइल चोरी कर हुआ था फरार...

Update: 2023-04-15 14:57 GMT

POLICE CG

Raipur police News रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक ऐसे मच्छर को गिरफ्तार किया है जो लोगों के मोबाइल चुराया करता था। अब आप सोच रहे होंगे की भला मच्छर कब से चोरी करने लगे... तो हम आपको बता दें कि ये इंसानों का खून चूसने वाला मच्छर नहीं बल्की चोरी करने वाला युवक है और उसका नाम रूपेश दीप उर्फ मच्छर है। अरोपी अपने साथी के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।


दरअयल, 14 अप्रैल को अंबेडकर चौक में अंबेडकर जयंती पर सुरेंद्र कुमार डोंगरे नाम के व्यकित का मोबाइल किसी ने चुरा लिया था। इसकी शिकायत पीड़ित ने सिविल लाइन पुलिस में की थी। पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस ने घटना के 48 घंटों के भीतर ही दो चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपी का नाम रूपेश दीप उर्फ मच्छर और सोनू ठाकुर शामिल है। दोनों आरोपियों ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपियों के कब्जे से ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमत 35 हजार जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई सिविल लाइन थाने में की जा रही है।

Full View

Bemetara News: छत्तीसगढ़ में वाहन चोर गैंग का हौसला तो देखिए...ऑटो लेकर टूव्हीलर चोरी करने पहुंचे और आराम से लेकर चलते बने, देखिए वीडियो

Bemetara News: बेमेतरा। चोरी...वो भी दुपहिया गाड़ियों की...छिट पुट घटनाएं होती रहती हैं। मगर बिना किसी खौफ आटो लेकर चोर रात में चोरी करने निकले और चोरी को अंजाम देकर आसानी से चलते बने, तो पुलिस की चौकसी पर सवाल तो खड़ा होगा ही। ऐसा ही एक वीडियो बेमेतरा शहर से वायरल हो रहा है, जिसे देख लगता नहीं कि वहां पुलिस भी है। पढ़ें पूरी खबर...

नई राजधानी में टोंटी चोर : सूने मकानों में घुसकर नल की टोंटी चोरी करते थे नाबालिग बच्चे, खरीददारों से मिली 50 हजार से ज्यादा की टोंटियां

रायपुर. नई राजधानी सेक्टर-29 के सूने मकानों में पिछले कुछ दिनों से नल की टोंटियां चोरी होने की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया था. सूने मकान के बाहर या गार्डन में ही नहीं, बल्कि किचन और बाथरूम से भी नल का टोंटियां और शॉवर चोरी हो रहे थे. ऐसे दो लोगों ने थाने आकर खबर दी थी, जिसकी जांच करने पर पुलिस ने चार नाबालिगों को पकड़ा. पूछताछ में दर्जनभर से ज्यादा घरों की चोरियों का खुलासा हुआ. वहीं, अभनपुर के दो खरीददार गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे 50 हजार रुपए कीमत की टोंटिया बरामद हुई हैं. ज्यादातर घरों से ब्रांडेड टोंटियां मिली हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News