Raigarh News: छत्तीसगढ़ में छॉलीवुड कलाकार गिरफ्तार, आवाज बदलकर एक ही परिवार की कई महिलाओं को लगाया 15 लाख का चूना, किस्से सुन आप रह जाएंगे हैरान

रायगढ़ जिले में छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकार ने कई लोगों को ठगी का बनाया शिकार

Update: 2023-05-02 16:44 GMT

Raigarh News रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने एक ऐसे छॉलीवुड कलाकार को पकड़ा है, जो आवाज बदलकर एक ही परिवार की कई महिलाओं को चूना लगा रहा था। इतना ही नहीं आवाज और नाम बदलकर विवाहित होते हुए भी उसने एक महिला से शादी कर ली और दूसरी को शादी का झांसा देकर फंसाए रखा था। आवाज के दम पर पीड़ित परिवार से 15 लाख भी ठग लिए। इन रुपयों से उसने अपने लिए एक बाइक और एक कार खरीदी। बचे हुए रुपयों को सट्टे में हार गया। महिलाओं को जब इस शातिर ठग कलाकार की करतूतों का पता चला तो इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। आरोपी छत्तीसगढ़ी फिल्म, गाने, आरकेस्टा और यूटयूब के लिए एंकरिंग का काम करता है। शातिर आरोपी का नाम करन दास महंत निवासी बिलासपुर है। 

जानिए क्या है मामला

दरअसल, 8 अप्रैल को थाना जूटमिल में पीड़ित महिला रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह छत्तीसगढ़ी फिल्मों में गायिका है। करीब 2 साल पहले छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के दौरान उसकी जान पहचान जांजगीर के करनदास महंत से हुई। करनदास महंत को अपने परिवार के बारे में बताई और अपनी लड़की के लिए अच्छा लड़का ढूंढने बोली। इसी बीच एक दिन करन कॉल कर बोला कि लड़की के लिए एसईसीएल चिरमिरी में काम करने वाले युवक दीपक महिलाने नाम का लड़का ढूंढा हूं। लड़की की शादी तय कर दो।

कुछ दिनों बाद मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया और खुद को दीपक महिलाने बताकर शादी के संबंध में बातचीत की। इसके बाद दीपक महिलाने लगातार महिला और उसकी बेटी से बातचीत करने लगा। फरवरी 2022 में दीपक महिलाने कॉल कर बताया कि एसईसीएल में काम करने वाले एक कर्मचारी की मौत हो गई है, उसकी पत्नी काफी बीमार है और उसके यहां कोई नौकरी करने वाला नहीं है, कोई 10वीं, 12वीं पढ़ा लिखा हो तो बताओ नौकरी लगवा दूंगा। 

आरोपी के बातों में आकर महिला अपनी बहन और सहेली को नौकरी लगाने की बात कही। नौकरी लगाने के बदले दीपक ने महिला के परिचितों से अलग अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर के द्वारा 15 लाख मांग लिए।

इसी बीच महिला की बहन के अचानक गुम हो गई, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना बिलाईगढ़ में दर्ज कराई गई। महिला ने दीपक महिलाने को फोन कर बहन के गुम होने की बात बताई और उसके स्थान पर एक और परिचित को नौकरी लगवाने की बात कही, इसके लिए आरोपी तैयार भी हो गया। 

रुपये देने के बाद भी जब 1 साल तक नौकरी मिली और पीड़ित महिला ने करनदास महंत को दीपक महिलाने से आमने-सामने बात कराने को कहा तो वो टाल-मटोल करने लगा। महिला का धैर्य टूटा और उसने थाना जूटमिल में करन दास महंत, दीपक महिलाने सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। 

आरोपी करन दास महंत का चौंकाने वाला खुलासा

SSP सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। पुलिस की टीम ने आरोपी करण दास महंत को उसके बेटी के घर जांजगीर से पकड़ा गया। आरोपी करनदास महंत ने बताया कि वह लोकल कलाकार है, डांस, गाने का शौकिन है, कई कलाकारों की आवाज बदलकर मिमक्री करता है। इसी का फायदा उठाकर उसने महिला और उसके परिजनों को अपने झांसे में लिया। आरोपी ने महिला की बेटी की शादी एसईसीएल एंप्लाइज से कराने झांसा का भी झांसा दिया और खुद एसईसीएल एंप्लाइ बनकर महिला और उसकी बेटी से बात करता था।  हद तो तब हुई जब आरोपी ने पीड़ित महिला की बहन से विवाहित होते हुए भी दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी आरोपी की विवाहिता पत्नी को नहीं थी। आरोपी करनदास महंत ने ठगी करना कबूल किया है।

आरोपी करन दास 43 साल बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Tags:    

Similar News