जब दंतेवाड़ा के डेनेक्स का जैकेट भाया राहुल को, पहनकर देखा फिर बोले....ओह, वेरी गुड, कंफार्टेबल
रायपुर3 फरवरी 2022। एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी सबसे पहले बस्तर डोम में पहुंचे। वहां विकास कार्यो का जायजा लेते हुए दंतेवाड़ा में निर्मित डेनेक्स ब्रांड के कपड़े देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि दंतेवाड़ा में डेनेक्स में 1500 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है। डेनेक्स ने विभिन्न कंपनियों से 75 तरह के उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए का एमओयू किया है। दंतेवाड़ा में बने कपड़े बंगलूरू, अहमदाबाद भेजे जा रहे हैं। राहुल गांधी ने एक जैकेट पहनकर देखा। जैकेट उन पर पूरी तरह फीट बैठा। वे खुश होकर बोले, ओह, वेरी गुड।
कलेक्टर दीपक सोनी ने डेनेक्स का प्रारंभ कराया है। दीपक ने इस बारे में राहुल गांधी को विस्तार से बताया।