राहुल गांधी को जमानत : सूरत सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दी, 3 मई को होगी अगली सुनवाई
NPG ब्यूरो. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट ने 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी. बता दें कि सजा मिलने के करीब 11 दल बाद राहुल गांधी ने सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के सीनियर नेता भी मौजूद थे.
सूरत रवाना होने से पहले राहुल से मिलने के लिए प्रियंका गांधी पहुंची थी. फिर दोनों सूरत के लिए रवाना हुए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राहुल के साथ सूरत में हैं.