फोटो पर सवाल: भाजपा ने जिस व्यापारी पर आईटी छापे के मामले में सरकार को घेरा, उसकी तस्वीरें सभी बड़े BJP नेताओं के साथ

Update: 2022-07-07 13:03 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईटी छापे के बाद भाजपा नेताओं ने जिस व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के नाम पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की, अब उसी में भाजपा नेताओं पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें सूर्यकांत सभी बड़े भाजपा नेताओं के साथ है। छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ भी सूर्यकांत की तस्वीरें सामने आई हैं।


हाल ही में आईटी डिपार्टमेंट ने रायपुर, महासमुंद, भिलाई आदि शहरों में करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में ही सूर्यकांत तिवारी का नाम सामने आया था।


आईटी के छापे में एक कोल वॉशरी का पता चला है, जिसमें सूर्यकांत के इन्वेस्टमेंट की बातें सामने आ रही है। राज्य सरकार ने बुधवार को जॉइंट टीम का जरिए कोल माफिया पर कार्रवाई की है, जिसमें सूर्यकांत की कोल वाशरी भी शामिल है।


आईटी छापे में बड़े पैमाने पर जमीन के लेनदेन के संबंध में दस्तावेज मिलने की खबरें सामने आई है।


आईटी विभाग ने सूर्यकांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इस मामले में सूर्यकांत के कई करीबियों के भी नाम सामने आए हैं। 



Tags:    

Similar News