PUBG गेम ने फिर एक बार ली जान, इस हाल में मिला 12वीं के छात्र का शव... जानें पूरा मामला

Update: 2022-03-31 06:46 GMT

 इंदौर 31 मार्च 2022 I  ऑनलाइन गेम PUBG की लत से एक नाबालिग लड़के की जान चली गई। आर्थिक राजधानी इंदौर में सुसाइड के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को तुकोगंज थाना क्षेत्र के वल्लभनगर में रहने वाले एक 12वीं कक्षा के छात्र विवेक 18 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक विवेक को पब्जी गेम खेलने का आदी था. संभवत: उसने इसी गेम के चक्कर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.


दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि वल्लभनगर में 18 साल के एक लड़के ने घर पर सुसाइड कर लिया है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन शव को उतार कर करीब के ही शेल्बी हॉस्पिटल लेकर चले गए थे. पूछताछ में परिजन ने बताया कि वह कमरे में नग्न अवस्था में बंद था और उसके हाथ भी पीछे बंधे हुए थे. जहां घर में टीवी भी चालू थी और मोबाइल फोन भी पास में ही रखा हुआ था. मौके से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल पहुंचाया है. वही तुकोगंज थाने के जांच अधिकारी सलीम खान के मुताबिक परिजनों और आस पड़ोसियों ने लड़के के बारे में जो जानकारी दी है. उससे सामने अभी तक यह आया है कि वह पब्जी गेम का एडिक्ट था और जिस तरीके की परिस्थितियां घर में मिली हैं. उससे संभवत यह लग रहा है कि गेम के एडिक्शन के चलते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और बाकी सारी परिस्थितियां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएंगी.

Tags:    

Similar News