PUBG फैंस के लिए Good News: भारत में फिर से लॉन्च होगा BGMI, 10 महीने बाद हटा बैन...

Update: 2023-05-19 07:18 GMT

PUBG News नई दिल्ली। पबजी गेम भारत में फिर से देशी अवतार में वापसी करने वाला है। इसे लेकर कंपनी के सीइओ ने जानकारी दी है। साथ ही बीजीएमआई ने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गेम के बारे में कई जानकारी भी लिखी हैं। 

Krafton India के सीईओ सीन हयूनिल सोहन ने बताया कि, 'हम भारतीय अथॉरिटीज के बहुत आभारी हैं, जो उन्होंने हमें Battlegrounds Mobile India (BGMI) के ऑपरेशन को दोबारा शुरू करने को मंजूरी दी है। पिछले महीनों में सपोर्ट और धैर्य रखने के लिए हम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का भी आभार व्यक्त करते हैं। ये ऐप जल्द ही उपलब्ध होगा। पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने 300 से ज्यादा ऐप्स को बैन किया है, जिसमें BGMI एक मात्र ऐसे ऐप है, जो वापसी कर रहा है। इस कदम से साउथ कोरियन गेमिंग कंपनी को बड़ी राहत मिलेगी। Krafton ने भारतीय स्टार्टअप ईकोसिस्टम में 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

पब्लिकेशन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सरकार चाहती है कि Krafton BGMI के अनबैन से पहले उसमें कुछ बदलाव करें, जिनमें खेलने के समय में लिमिट लगाना और खून के रंग को लाल से हरे रंग में बदलना शामिल है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) पर प्रतिबंध अस्थायी मंजूरी के बाद तीन महीने की टेस्टिंग पीरियड पर हटाए जाने का फैसला लिया गया है। हालांकि, गेम वापस रिलीज होने के बाद भी सरकार की निगरानी में रहेगा।

Full View

मालूम हो कि भारत सरकार ने गेम को IT Act का सेक्शन 69A के तहत बैन किया था, जो सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और कई अन्य कारणों के चलते कंटेंट तक पब्लिक एक्सेस को ब्लॉक करने की अनुमति देता है।

Tags:    

Similar News