प्राइमरी स्कूल बंद: प्रदूषण के कारण राजधानी में प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला, 6वीं से 12वीं बच्चों के लिए...
NPG ब्यूरो। प्रदूषण के कारण देश की राजधानी दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक प्राइमरी स्कूल और क्लास बंद कर रहे हैं। साथ ही छठवीं से बारहवीं तक आउटडोर एक्टिविटी में रोक लगाने के संकेत दिए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ऑड इवन पर भी विचार किया जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। इस वजह से सुबह सुबह स्कूली बच्चों को निकलने में परेशानी हो रही थी। डॉक्टर और एक्सपर्ट्स ने भी जहरीली हवा में प्रदूषण के स्तर को बच्चों के लिए बहुत खतरनाक बताया है। इससे पहले राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल बंद करने की सिफारिश की थी।
वहीं, पैरेंट्स एसोसिएशन ने भी मांग की थी। एसोसिएशन की प्रेसिडेंट अपराजिता गौतम का कहना था कि जो बच्चे दमे या एलर्जी के मरीज हैं, उन्हें इस वक्त बहुत दिक्कत हो रही है। सेहतमंद बच्चों तक में लक्षण आ रहे हैं, इसलिए स्कूल कुछ दिन के लिए बंद होने ही चाहिए। इस दौरान क्लासेज ऑनलाइन रखी जा सकती है।