गैस सिलेंडर के दाम हुए कम: 200 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, इन्हें मिलेगा इसका फायदा...

Update: 2022-05-21 14:54 GMT

नईदिल्ली 22 मई 2022। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों पर भी कमी की है। गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम कर दिए गए हैं। लेकिन सरकार के इस फैसले का फायदा उज्ज्वला योजना के लाभार्थी ही उठा पाएंगे।

वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना करीब ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। इसके आगे उन्होंने कहा, 'इस साल, हम 9 करोड़ से अधिक लोगों के लिए (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी) प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) 200 रुपये की सब्सिडी देंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News