President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh: ये है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्‍त को रायपुर आ रही हैं। राष्‍ट्रपति के रुप में उनका यह पहला छत्‍तीसगढ़ दौरा है। यहां वे रायपुर और बिलासपुर में विभिन्‍न कार्यक्रमोंं में शामिल होगीं।

Update: 2023-08-29 15:43 GMT

President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh: रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय छत्‍तीसगढ़ दौरे का का मिनट टू मिनट कार्यक्रम राष्‍ट्रपति भवन ने जारी कर दिया है। राष्‍ट्रपति के रुप में मुर्मू का यह पहला छत्‍तीसगढ़ दौरा है। यहां वे रायपुर और बिलासपुर में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होगीं।

निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार राष्‍ट्रपति मुर्मू का विशेष विमान 31 अगस्‍त को सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर रायपुर के स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एयरपोर्ट पर  उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राष्‍ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे गायत्री नगर (शंकर नगर) स्थित जगन्‍नाथ मंदिर पहुंचेगीं। मंदिन में पूजा-अचर्ना के बाद राष्‍ट्रपति मंदिर से ही बलौदाबाजार रोड स्थित शांति सरोवर के लिए रवान होगीं। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्‍ट्रपति का काफिला दोपहर साढ़े 3 बजे शांति सरोवर से रवाना होगा और सीधे महंत घासी दास संग्रहालय पहुंचेगा। वहां से राष्‍ट्रपति राजभवन जाएंगीं। राष्‍ट्रपति मुर्मू रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेगीं।

1 सितंबर की सुबह राष्‍ट्रपति मुर्मू सुबह पौने 9 बजे राजभवन से निकल कर सीधे एयरपोर्ट जाएंगी। वहां से हेलीकॉप्‍टर से वे बिलासपुर के लिए रवाना होगीं। हेलीकॉप्‍टर सीधे पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्‍वविद्यालय परिसर के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से राष्‍ट्रपति का काफिला सीधे रतनपुर स्थित महामाया मंदिर जाएगा, जहां राष्‍ट्रपति मुर्मू पूजा- अचर्ना के बाद राष्‍ट्रपति गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचेगीं। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे राष्‍ट्रपति का हेलीकॉप्‍टर रायपुर के लिए उड़ान भरेगा। राष्‍ट्रपति दोपहर सवा 2 बजे रायपुर स्थित राजभवन लौट आएंगीं। राष्‍ट्रपति मुर्मू शाम पौने 5 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होगीं और सवा 6 बजे उनका विशेष विमान यहां से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेगा।

Tags:    

Similar News