President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh: राष्‍ट्रपति मुर्मू ने की भगवान जगन्‍नाथ की पूजा-अर्चना, एसीएस साहू व राउत ने किया स्‍वागत, देखें तस्‍वीरें

President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh:

Update: 2023-08-31 07:18 GMT

President Draupadi Murmu Visit in Chhattisgarh: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पहले दौरे पर आईं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एयरपोर्ट से सीधे राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंची। जहांउन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और सुभद्रा जी के दर्शन किए। यहां उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की।

राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंची राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपर मुख्‍य सचिव सुब्रत साहू ने स्‍वागत किया।

इस अवसर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत, मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवम प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करतीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ये है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम...

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय छत्‍तीसगढ़ दौरे का का मिनट टू मिनट कार्यक्रम राष्‍ट्रपति भवन ने जारी कर दिया है। राष्‍ट्रपति के रुप में मुर्मू का यह पहला छत्‍तीसगढ़ दौरा है। यहां वे रायपुर और बिलासपुर में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होगीं।निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार राष्‍ट्रपति मुर्मू का विशेष विमान 31 अगस्‍त को सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर रायपुर के स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एयरपोर्ट पर उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राष्‍ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे गायत्री नगर (शंकर नगर) स्थित जगन्‍नाथ मंदिर पहुंचेगीं। मंदिन में पूजा-अचर्ना के बाद राष्‍ट्रपति मंदिर से ही बलौदाबाजार रोड स्थित शांति सरोवर के लिए रवान होगीं। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्‍ट्रपति का काफिला दोपहर साढ़े 3 बजे शांति सरोवर से रवाना होगा और सीधे महंत घासी दास संग्रहालय पहुंचेगा। वहां से राष्‍ट्रपति राजभवन जाएंगीं। राष्‍ट्रपति मुर्मू रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेगीं।

1 सितंबर की सुबह राष्‍ट्रपति मुर्मू सुबह पौने 9 बजे राजभवन से निकल कर सीधे एयरपोर्ट जाएंगी। वहां से हेलीकॉप्‍टर से वे बिलासपुर के लिए रवाना होगीं। हेलीकॉप्‍टर सीधे पंडित सुंदर लाल शर्मा विश्‍वविद्यालय परिसर के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से राष्‍ट्रपति का काफिला सीधे रतनपुर स्थित महामाया मंदिर जाएगा, जहां राष्‍ट्रपति मुर्मू पूजा- अचर्ना के बाद राष्‍ट्रपति गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचेगीं। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे राष्‍ट्रपति का हेलीकॉप्‍टर रायपुर के लिए उड़ान भरेगा। राष्‍ट्रपति दोपहर सवा 2 बजे रायपुर स्थित राजभवन लौट आएंगीं। राष्‍ट्रपति मुर्मू शाम पौने 5 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होगीं और सवा 6 बजे उनका विशेष विमान यहां से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेगा।

दो IG, तीन DIG, बीस SP सहित 3000 जवान रायपुर औऱ बिलासपुर में करेंगे राष्ट्रपति की सुरक्षा, पढ़िए कहाँ कैसी रहेगी सिक्यूरिटी

रायपुर-बिलासपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहीं हैं। भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से वे 31 अगस्त को रायपुर आएंगी। रायपुर के कार्यक्रम के बाद अगले दिन 1 सितंबर को बिलासपुर दौरे पर रहेंगी। वहां गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अभ्यागत के तौर पर शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है। दौरे से पहले बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, और जगह-जगह पर पुलिस की चेकिंग प्वाइंट शुरू है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर-बिलासपुर के आसपास के जिलों से पुलिस अफसरों और जवानों को बुलवाकर तैनाती की गई है।राजधानी से आने वाले और जाने वाले प्रत्येक गाड़ियों और संदेहियों की चेकिंग की जा रही है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए राजधानी में 1 आईजी, डीआईजी, 10 एसपी, 12 ASP, 25 DSP सहित अन्य बल 1200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, बिलासपुर के कार्यक्रम के लिए 1 IG, 2 DIG, 10 एसपी, 10 ASP, 22 डीएसपी सहित 1500 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। राष्ट्रपति के दो दिनों के कार्यक्रम के दौरान 3000 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा पर तैनात रहेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News