IAS की पोस्टिंग और डेपुटेशनः भूवनेश यादव को मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार, शिवअनंत तायल इंटर स्टेट डेपुटेशन पर जम्मू-कश्मीर के लिए हुए रिलीव, चंदन त्रिपाठी और तुलिका प्रजापति को मिला ये प्रभार

Update: 2021-11-03 08:48 GMT
Chhattisgarh ACB-EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, कवासी लखमा के करीबियों समेत कई ठिकानों पर रेड

CG School Holidays 

  • whatsapp icon

रायपुर, 3 नवंबर 2021।  2012 बैच के IAS शिव अनंत तायल को जम्मू कश्मीर राज्य में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। शिव अनंत तायल मौजुदा समय में कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और कृषि विपणन मंडी ( बोर्ड ) में प्रबंध संचालक थे। 2006 बैच के IAS भूवनेश यादव को विशेष सचिव उच्च शिक्षा के साथ साथ कृषि विपणन मंडी ( बोर्ड ) का प्रबंध संचालक का प्रभार सौंपा है। चुंकि भुवनेश यादव अभी अवकाश में है, इसलिए कृषि मंडी बोर्ड का दायित्व चंदन संजय त्रिपाठी जबकि राज्य बीज और कृषि विकास निगम का कार्य तुलिका प्रजापति संपादित करेंगी।राज्य शासन ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी किया है। देखिए आदेश




Tags:    

Similar News