पुलिस ट्रांसफर: इंस्पेक्टर, SI, ASI सहित कई पुलिसकर्मियों के तबादले, एसपी ने जारी की लिस्ट देखें....

POLICE CG
बिलासपुर 23 मार्च 2022। एसपी कार्यालय में एक ही शाखा में लम्बे समय से जमे पुलिसकर्मियों का पुलिस अधीक्षक ने तबादला आदेश जारी किया हैं। एसपी कार्यालय में पदस्थ 8 पुलिसकर्मियों को दूसरी शाखा में भेजा गया है। तबादले में आवक जावक,फंड ओएम,वेतन,शिकायत,विधि शाखा के कर्मी प्रभावित हुए हैं।


इसके साथ ही 7 एएसआई समेत 22 पुलिस कर्मियों को विभिन्न थानों में पदस्थ किया गया हैं। ये सातों एएसआई लाइन में पदस्थ थे। इनके थानों में जाने से विवेचना में तेजी आएगी। कुल 18 एसे पुलिस कर्मी हैं जिन्हें रक्षित केंद्र से थानों में पदस्थापना मिली हैं।