पुलिस ट्रांसफर: कई थानों के टीआई और इंस्पेक्टरों को किया गया इधर से उधर, एसएसपी ने जारी की लिस्ट

Update: 2022-05-16 08:15 GMT
Bilaspur News CG

POLICE CG

  • whatsapp icon

बिलासपुर 16 मई 2022। थानेदारो के जिले से तबादलो व रिलीविंग के बाद एसएसपी ने नए आये थानेदारो को जिम्मेदारी दी है। पुलिस मुख्यालय से हुए तबादलो में जिले के 16 थानेदारो का अन्यत्र जिलो में तबादला कर दिया गया था। तो वही 10 थानेदार ही अन्य जिलों से जिले को मिल पाए हैं जिनमें से 4 महिला थानेदार हैं। तबादला आदेश आने के बाद थानेदारो को नए कार्यस्थल के लिये एसएसपी ने रिलीव कर दिया है, जिसके बाद आज एसएसपी ने नए थानेदारो व पुराने थानेदारो के मध्य नए सिरे से कार्यविभाजन किया है।


एसएसपी द्वारा जारी आदेश में सरकण्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को एक बार फिर सिविल लाईन थाने का प्रभार सौपा गया हैं तो वही तारबाहर थानेदार शीतल सिदार की दोबारा कोतवाली थाने में वापसी हुई हैं। कोरबा से आये पौरुष कुमार पुर्रे को सकरी थानेदार का प्रभार दिया गया है तो वही सकरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को तोरवा भेजा गया है। कोरबा से आये हरीशचंद तांडेकर को सरकण्डा थानेदार का प्रभार सौपा गया है। तो वही जांजगीर चाम्पा से आये देवेश सिंह राठौर को तारबाहर थाने का प्रभार सौपा गया हैं।

Tags:    

Similar News