Police Medal पुलिस पदकों की घोषणा, छत्‍तीसगढ़ के इन पुलिस अफसरों और कर्मियों को मिलेगा मैडल, देखें पूरी सूची

Police Medal

Update: 2023-08-14 05:35 GMT

Police Medal  रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों की घोषणा कर दी है। स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले जारी इस सचूी में छत्‍तीसगढ़ के 35 पुलिस अफसरों और कर्मियों का नाम है। इनमें डीआईजी रैंक के दो अफसर कमल लोचन कश्‍यप और नेहा चंपावत का नाम शामिल हैं। वहीं, एसपी रैंक के आईपीएस मोहित गर्ग को भी मेडल के लिए चुना गया है। 

वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) Police Medal for Gallantry (PMG)

लक्ष्मण केवट इंस्पेक्टर

मोहित गर्ग, आईपीएस एसपी 2" बार टू पीएमजी

पिल्लू राम मंडावी सेंट पीएमजी

जोगीराम पोडियाम एएसआई पीएमजी

हिडमा पोडियाम एचसी पीएमजी

प्रमोद कादियाम एचसी पीएमजी

बलराम कश्यप एचसी पीएमजी

बिज्जूराम मज्जी सीटी पीएमजी

बुधराम हापका सीटी पीएमजी

लक्ष्मीनारायण मारपल्ली सीटी पीएमजी

मंगलू कुड़ियाम सीटी पीएमजी

शेरबहादुर सिंह ठाकुर एसडीओपी पीएमजी

छत्रपाल साहू सीटी पीएमजी

सुरेश जब्बा एएसआई पीएमजी

सुशील जेट्टी एचसी पीएमजी

बर्दी धर्मैया एचसी पीएमजी

मंगलू कोसवासी सीटी पीएमजी

मुकेश कालमू सीटी पीएमजी

रमेश पेरे सीटी पीएमजी

अरुण मरकाम एसटी पीएमजी

मनोज मिश्रा एचसी पीएमजी

लछिंदर कुरुद - एचसी पीएमजी

लिलांबर भोई सीटी पीएमजी

अजय बघेल सीटी पीएमजी

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक PRESIDENT’S POLICE MEDAL FOR DISTINGUISHED सर्विस INDEPENDENCE DAY 2023 

कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा,

सराहनीय सेवा के लिए पदक MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE 

नेहा चंपावत, उप. निदेशक/उपमहानिरीक्षक (प्रशासन)

रजन राम भगत, कमांडेंट, भीरागांव-कांकेर

भावना पांडे, एएसपी, भिलाई

गणपत प्रसाद पांडे, उप निरीक्षक, उच्च न्यायालय, बिलासपुर,

टेलीस्फोर मिंज, कंपनी कमांडर, बयानार, कोंडागांव,

राजेश कुमार शर्मा, सहायक कमांडेंट, दंतेवाड़ा,

ठाक बहादुर सोनी, प्लाटून कमांडर, भिलाई-दुर्ग,

वेद कुमार मंडावी, प्रधान आरक्षक, यातायात कार्यालय कांकेर,

शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक यातायात, बिलासपुर

प्रकाश टोप्पो, उप. कमांडेंट, बीजापुर,

Full View

Tags:    

Similar News