PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: शराबबंदी पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, गंगाजल की सौगंध पर भी दी सफाई, मरकाम बोले’ झूठ बोलने के चक्‍कर में माता कौशिल्‍या और भांजा राम को भूल गए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। सरकार के बाद अब कांग्रेस संगठन की तरफ से पीएम के भाषण पर पलटवार किया गया है। पीसीसी चीफ ने प्रेसवार्ता लेकर शराबबंदी व गंंगाजलकी शपथ पर मोदी के आरोपों का जवाब दिया।

Update: 2023-07-07 11:19 GMT

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh) की सभा को लेकर प्रदेश कांग्रेस हमलावर है। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला। कहा कि झूठ बोलने के चक्‍कर में प्रधानमंत्री मोदी माता कौशिल्‍य और भांजा राम को भूल गए। बता दें कि सभा के दौरान मोदी ने प्रदेश के विभिन्‍न देव स्‍थानों का उल्‍लेख किया, लेकिन माता कौशिल्‍या का नाम नहीं लिया।

कांग्रेस प्रदेश मुख्‍यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ मरकाम ने प्रदेश में शराबबंदी का वादा पूरा नहीं करने का भी जवाब दिया। मरकाम ने कहा कि राज्‍य का 60 प्रतिशत हिस्‍सा अधिसूचित क्षेत्र में आता है। हमारी सरकार ने राज्‍य के अधिसूचित क्षेत्रों के लिए पेसा कानून लागू कर रखा है। इस कानून के तहत ग्राम सभाओं को पूरा अधिकार दिया गया है। ग्रामसभा चाहे तो अपने क्षेत्र में शराबबंदी लागू कर सकती है।

इस प्रेसवार्ता में एआईसीसी के सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रदेश महामंत्री अरुण सिसोदिया, संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला सहित अन्‍य प्रवक्‍ता मौजूद थे। मरकाम ने कहा कि मोदी जी केवल झूठ बोलकर गए हैं। हमने मोदी जी से 21 सवाल किया था, लेकिन जवाब नहीं दिया। पीएम के पास जवाब नहीं था या देना नहीं चाहते थे। मरकाम ने कहा कि मोदी ने झूठ बोलकर पीएम पद की गरिया को तारतार किया।

पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश सरकार पर मनगढंत आरोप लगाकर गए हैं। मरकाम ने बताया कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने को लेकर गंगाजल की शपथ ली थी। यह वादा भूपेश बघेल ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर ही पूरा कर दिया। हमारी सरकार ने राज्‍य के 20 लाख किसानों को कर्ज मुक्‍त किया। कांग्रेस ने अपना 95 प्रतिशत चुनावी वादा पूरा कर दिया है।

धान को लेकर मोदी के बयान पर मरकाम ने कहा कि भाजपा के अन्‍य नेताओं की तरह पीएम ने झूठ बोला कि धान खरीदी में 80 प्रतिशत योगदान केंद्र सरकार का है। जबकि केंद्र का योगदान ना के बराबर है। धान खरीदी राज्‍य सरकार अपने दम पर कर रही है। केंद्र सरकार ने तो उल्‍टे अडंगा लगा दिया था कि समर्थन मूल्‍य से एक भी रुपये ज्‍यादा देने पर चावल नहीं लेंगे। इसके बाद राज्‍रू सरकार को राजीव गांधी न्‍याय योजना शुरू करना पड़ा। उन्‍होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार धान खरीदी करने का दावा कर रही है तो यहां भी एफसीआई के माध्‍यम से खरीदी क्‍यों नही करती।

Full View

Tags:    

Similar News