PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: पीएम मोदी के दौरे से भाजपा की नजर रायगढ़-जशपुर की 8 सीटों पर, अभी एक भी सीट नहीं
PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit in Chhattisgarh:रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के दौरान यह उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले वे रायपुर आए थे। इस बार रायगढ़ आएंगे। वे कोड़ातराई में जनसभा को संबोिधत करेंगे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय, सड़क परिवहन, कोल मंत्रालय से जुड़े िवकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास की सौगात देंगे। पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए काफी अहम है। आगे पढ़ें, कितनी सीटों पर मोदी के दौरे का पड़ेगा प्रभाव...
रायगढ़-जशपुर में भाजपा का सफाया
2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को रायगढ़ और जशपुर जिले में एक भी सीटें नहीं मिलीं। इनमें से खरसिया सीट से भाजपा ने आईएएस ओपी चौधरी को आजमाया था, लेकिन कांग्रेस की परंपरागत सीट से चौधरी की जीत नहीं हुई। इसके अलावा रायगढ़ जिले की रायगढ़, लैलूंगा, सारंगढ़, धर्मजयगढ़ सीट भी भाजपा हार गई। इसी तरह वनवासी कल्याण आश्रम के गढ़ जशपुर की तीनों सीटें भाजपा हारी। जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव तीनों सीटों पर 2013 में भाजपा जीती थी। पीएम के दौरे के जरिए भाजपा इन सीटों को साधने की कोशिश करेगी।
मोदी को बिलासपुर बुलाने की तैयारी
रायगढ़ के बाद पीएम मोदी को बिलासपुर बुलाने की तैयारी चल रही है। परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर उन्हें बुलाया जाएगा। इसकी शुरुआत 12 सितंबर से दंतेवाड़ा और 16 सितंबर से जशपुर नगर से होगी। दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे, जबकि जशपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे। 87 विधानसभा से यह यात्रा गुजरेगी। यात्रा के समापन अवसर पर बिलासपुर में बड़ी जनसभा होगी। इसके लिए ही पीएम मोदी से बिलासपुर आने का आग्रह किया जाएगा।
साव और चंदेल ने किया निरीक्षण
रायगढ़ जिले के कोड़ातराई स्थित जनसभा स्थल का दौरा करने के लिए बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गोमती साय, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा व अन्य अधिकारियों के साथ सभास्थल पर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।