CG में पेट्रोल-डीजल के दाम: इन राज्यों की तुलना में कम है दाम, राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल पर 1 रुपये वैट निर्धारित...

Update: 2022-07-21 08:02 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा विधनासभा में पूछा गया कि प्रदेश में डीजल व पेट्रोल की कीमत कितनी व कितने की छूट दी गई? साथ ही पिछले तीन वर्षों में वैट के रूप में राशि प्राप्त हुई है?...

इस सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री सिंहदेव के तरफ से जवाब दिया गया कि वर्तमान में पेट्रोल डीजल की कीमत छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 102.44, व डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर है। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 24 प्रतिशत+2 रुपये व डीजल पर 23 प्रतिशत+1 रुपये वैट निर्धारित किया गया है। 

वहीं अन्य चार राज्यों की तुलना की जाए तो उड़ीसा के प्रति लीटर डीजल 95.30 छत्तीसगढ़ में अंतर 95.42के अंतर 0.12, उड़ीसा में पेट्रोल 103.17 छत्तीसगढ़ में 102.44 अंतर 4.73 पैसे का है। देखें नीचे लिस्ट...



 




Tags:    

Similar News