पेट्रोल-डीजल सस्ता: केंद्र की ओर से राहत देने के बाद अब इन राज्यों ने घटाया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, जानें कितनी हैं कीमतें
नईदिल्ली 22 मई 2022। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की। टैक्स में कमी के बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हुई। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद अब राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं।
केरल ने पेट्रोल पर राज्य कर यानी वैट में 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये घटाने की घोषणा की है। केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल (K N Balgopal) ने राज्य कर में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगे भारी कर को आंशिक रूप से कम कर दिया है। बालगोपाल ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने एक बयान में कहा, ''केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भारी कर में आंशिक रूप से कमी की है। केरल सरकार इस फैसले का स्वागत करती है।'' उन्होंने आगे कहा, ''राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत पर राज्य कर में क्रमश: 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर की कमी करेगी।''
राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये तो डीजल पर 1.16 रुपये की कटौती की है। इसके बाद अब राजस्थान में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये सस्ता हो गया है। राजस्थान में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 109 रुपये है।
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।