पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सरकार ने 5 प्रतिशत डीए का आदेश किया जारी, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को मिलेगा इसका लाभ

Update: 2022-11-30 15:11 GMT

NPG न्यूज़। पांच लाख पेंशनर्स को मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम भूपेश ने 5 प्रतिशत डीए देने का आदेश जारी किया है।

साढ़े चार लाख पेंशनरों की महंगाई राहत 5 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए। मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी 28 प्रतिशत महंर्गा राहत मिल रही है, जो बढ़कर अब 33 प्रतिशत कर दी गई। वहीं, जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 6वें वेतानमान के अनुसार पेंशन मिलती है, उनकी महंगाई राहत 201 प्रतिशत हो गई। इसका लाभ 1 अक्टूबर 2022 की पेंशन से मिलेगा।

बता दें कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर पेंशन कर्मचारियों की महंगाई राहत बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को सहमति पत्र लिखा था। छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मिलने के बाद शिवराज सरकार ने 5% महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है।

Tags:    

Similar News