Chhattisgarh News: पटवारी मांगता है पैसा, भेंट मुलाकात में सीएम के सामने 2 पटवारियों की शिकायत....
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में एक किसान ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की। जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के क्रम में आज बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र तखतपुर पहुंचे है। यहां पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों के आग्रह पर उनके द्वारा निर्मित कोसा जैकेट को पहना और लाभांवित हितग्राहियों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने रीपा औद्योगिक पार्क स्थल पर पीपल का पौधरोपण भी किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बेलपान में आयोजित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं राज्य गीत "अरपा पैरी के धार" के साथ कार्यक्रम में जनता से संवाद की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री के बेलपान ग्राम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दैजा बीजा ग्राम के किसान पापुलर दास मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए बताया कि उनके परिवार ने सन 1990 में जमीन खरीदी थी। जिसका खसरा 105/4 है। जो गलती से 114/ 5 हो गया। जिसे सुधरवाने के लिए जाने पर पटवारी 7हजार रुपये की मांग करता है। साथ ही उसने पूर्व पटवारी पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि आप नोट करिये और इसकी जांच करवाइए। फिर जो भी गड़बड़ी के लिए दोषी हो, वर्तमान पटवारी, पूर्व पटवारी या फिर आरआई ही क्यो न हो उस पर कार्यवाही करिये। साथ ही मुख्यमंत्री ने पापुलर दास मानिकपुरी से भी मुख्यमंत्री ने परिहास करते हुए कहा कि बढ़िया पापुलर होय हस यार तय हर। जिस पर सभा मे जम कर ठहाके भी लगे। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवरियो के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए। दखें नीचे वीडियो