यात्रीगण ध्यान दें: आज और कल ये ट्रेनें रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी

Update: 2022-05-21 06:41 GMT

रायपुर 21 माई 2022. आज से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें रद्द रहेगी. ये सभी ट्रेने रेलवे प्रशासन खड़गपुर को तीसरी लाइन से जोड़ने का किया जा रहा काम की वजह से रद्द रहेगी.... रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है उनमे...

21 मई से 22 मई तक मुंबई हावड़ा मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित....

21 मई को अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द....

22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द....

20 मई को पोरबंदर से चलने वाली पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द....

22 मई को संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द....

21 मई को उदयपुर से चलने वाली उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रहेगी रद्द....

22 मई शालीमार से चलने वाली शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द....

22 मई को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल 2 घंटे देरी से होगी रवाना .…..

21 मई को साईं नगर शिरडी से चलने वाली साईं नगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना ....

पुणे हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से होगी रवाना....

21 मई को कामाख्या से चलने वाली कामाख्या कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना....

Tags:    

Similar News