ट्रेनों में बेड रोल का आदेशः रेलवे बोर्ड ने रेलवे के जीएम को दिया आदेश, सीसीएम अजय शंकर झा बोले....

Update: 2022-03-10 15:08 GMT

रायपुर, 10 मार्च 2022। ट्रेनों के वातानुकूलित बोगियों में जल्द ही बेड रोल मिलने लगेगा। रेलवे बोर्ड ने देश के सभी रेल महाप्रबंधकों से कहा है के कोविड-19 महामारी की वजह से ट्रेनों में बेड रोल बंद किया गया था। मगर रेलवे बोर्ड ने अब निर्णय किया है कि यात्रियों को बेड रोल की सुविधा मुहैया कराई जाए। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केंटंग विपुल सिंघल ने पत्र में लिखा है कि तत्काल इस बेड रोल की सुविधा प्रारंभ किया जाए।


दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के चीफ कामर्सियल मैनेजर अजय शंकर झा ने बताया कि रेलवे बोर्ड का लेटर मिल चुका है। एसी बोगियों में पर्दा लगाने के साथ ही बेड रोल का आदेश जारी कर दिया गया है। पर्दा लगाने के लिए मेकेनिकल विभाग को कहा गया है। झा ने उम्मीद जताई कि हफ्ते भर के भीतर एसी बोगियों में पर्दा लगने के साथ ही बेड रोल की सुविधा शुरू हो जाएगी। देखिए रेलवे बोर्ड के पत्र में क्या लिखा है...

Tags:    

Similar News