OPS / NPS News: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशन स्कीम चुनने एक और दिया मौका, OPS की जगह NPS...
OPS / NPS News : रायपुर। राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो चुका है। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों को यह विकल्प दिया गया है कि वह न्यू पेंशन में यथावत बने रहे या ओल्ड पेंशन चुने। जिसके बाद कई कर्मचारियो ने ओल्ड पेंशन स्कीम का विकल्प चुना था। पर इनमें से कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने ओल्ड पेंशन की पात्रता हेतु न्यूनतम सेवा अवधि नही होने के बाद भी ओल्ड पेंशन स्कीम चुनी थी। ऐसे कर्मचारियो को एनपीएस के लिए विकल्प परिवर्तन हेतु सिर्फ एक बार परिवर्तन की स्वीकृति के लिए संचालक पेंशन को अधिकृत किया गया है। और सभी जिलों के डीडीओ कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।